Wednesday, September 22, 2010

INVITE: Discussion & release of myth-busting "Who Killed Karkare?"

YOU ARE CORDIALLY INVITED TO ATTEND

Discussion and release of English, Hindi, Urdu and Gujarati editions
of the myth-busting Who Killed Karkare?

TERRORISM IN INDIA

Venue: Dy. Speaker’s Hall, Constitution Club, New Delhi
Date: Wednesday, 22 September 2010 // Time: 3pm to 6 pm

SPEAKERS include:

SM Mushrif, ex-IG Police Maharashtra (author of Who Killed Karkare?)

Syed Shahabuddin (ex-MP, President, Muslim Majlis-e Mushawarat)

Aziz Burney (editor, Rashtriya Sahara)

Suresh Khairnar (noted social and human rights activist)

Subhash Gatade (writer and human rights activist)

Manisha Sethi (Jamia Teachers’ Solidarity Association)

Feroze H. Mithiborwala (Convenor, Awami Bharat, Mumbai)

Ghulam Mohamed (editor, Vaigrai Veligham, Chennai)

Dr. Zafarul-Islam Khan (editor, The Milli Gazette)

For more information, contact The Milli Gazette at
edit@milligazette.com , 011 26947483, 26952825.
The Milli Gazette
D-84 Abul Fazl Enclave-I,
Jamia Nagar,
New Delhi 110 025 India
Tel.: (+91-11) 2694 7483, 2695 2825, 2694 2883

INVITE: Discussion & release of myth-busting "Who Killed Karkare?"

YOU ARE CORDIALLY INVITED TO ATTEND

Discussion and release of English, Hindi, Urdu and Gujarati editions
of the myth-busting Who Killed Karkare?

TERRORISM IN INDIA

Venue: Dy. Speaker’s Hall, Constitution Club, New Delhi
Date: Wednesday, 22 September 2010 // Time: 3pm to 6 pm

SPEAKERS include:

SM Mushrif, ex-IG Police Maharashtra (author of Who Killed Karkare?)

Syed Shahabuddin (ex-MP, President, Muslim Majlis-e Mushawarat)

Aziz Burney (editor, Rashtriya Sahara)

Suresh Khairnar (noted social and human rights activist)

Subhash Gatade (writer and human rights activist)

Manisha Sethi (Jamia Teachers’ Solidarity Association)

Feroze H. Mithiborwala (Convenor, Awami Bharat, Mumbai)

Ghulam Mohamed (editor, Vaigrai Veligham, Chennai)

Dr. Zafarul-Islam Khan (editor, The Milli Gazette)

For more information, contact The Milli Gazette at
edit@milligazette.com , 011 26947483, 26952825.
The Milli Gazette
D-84 Abul Fazl Enclave-I,
Jamia Nagar,
New Delhi 110 025 India
Tel.: (+91-11) 2694 7483, 2695 2825, 2694 2883

13/2 Pune Terror, more lies & fabrications from the ATS & Government of Maharashtra. By Feroze Mithiborwala

13/2 Pune Terror, more lies & fabrications from the ATS
& Government of Maharashtra.
By Feroze Mithiborwala

This is in continuation with our struggle to expose the truth about the Pune terror attack. Once again the Government, ATS & the Corporate Media have gone berserk with their planted stories & fictitious evidence. The ATS led by Rakesh Maria, claims to have finally cracked the case & apprehended the perpetrators.

But let us begin by raising certain facts, questions & inferences.
Firstly the facts:

Ex-ATS Chief Raghuvanshi had clearly named Sarang Kulkarni & Prashant Juvekar as possible suspects in the Pune attack (TOI, March 3, 2010). Sarang Kulkarni is also a suspect in the Goa terror attacks & is wanted by the NIA (2009). Kulkarni is a resident of Pune & was seen frequenting the Shivaji Nagar area but was never arrested as “his mobile is switched off & it is difficult to establish his location”. Kulkarni was “also suspected to have transported the chemicals & ammunition for the Goa bomb”. Interestingly the Court is not willing to provide copies of the Goa Charge-sheet to the media.

After this episode, Raghuvanshi was transferred & Mr. Rakesh Maria was appointed in his stead.

CCTV footage: Rakesh Maria is basing is entire case on the footage from the CCTV camera from “within the German Bakery positioned over the cash counter”.

Therefore let us deal with this supposed clinching evidence.

The following statement was issued by Rashmi Shukla (Inspector General of Police, Law & Order): “The Bakery has no CCTV’s. The O Hotel which has CCTV’s is located opposite the bakery. The ATS is now analysing the footage” (14/02/10).

I found this statement very astounding to say the least.

Then as per reports that were garnered by the Pune Mirror team, they said that “the investigators were handicapped as the CCTV footage was not providing any clues”.

If one were to vividly recall the statements by the ATS & the Police, which was widely reported in the media, was the fact that the investigation was totally handicapped as the CCTV footage was either not available or the footage was far too grainy to provide any semblance of clarity.

After Mr. Rakesh Maria was appointed as the new Chief of the Maharashtra ATS, he made the following remarks to Mateen Hafeez of the Times of India. He stated that the CCTV footage from the Cash counter was available, though it was of a highly damaged nature. And secondly he stated that he suspected Riyaz Bhatkal as the perpetrator.

We immediately organized a delegation of Punekar’s & Mumbaikar’s & met Mr. Rakesh Maria. He reaffirmed that they had CCTV footage from the cash counter, “but it was highly damaged & unclear”. He stated that there is a “special software” that can help with the process. Does such a software really exist?? Then I asked him as to why did he state the name of Riyaz Bhatkal without having seen the footage. To this, he retorted that he had been misquoted by the media. I called up Mateen Hafeez, who stands by his story. Thus Mr. Maria had decided as to who he was to finally “copy, cut & paste” into his special software.

The missing cache of 195 kilogram’s of explosives & RDX (Ahmednagar, September 2, 2006): The ATS is supposedly flummoxed about the origin of the RDX used in the Pune blast. But the point is that since the last four years, there has been the unsolved case about the missing RDX in Maharashtra. The point is that a large cache of explosives that included RDX, were found in Shankar Shelke’s scrap yard in Ahmednagar. The origin of this RDX is suspected to be the Ahmednagar Fort, which is Army Ordnance. It was the Malegaon investigations that pursued the involvement of Col. Purohit & Sadhvi Pragnya that led to Shelke, who was then interrogated by the police. He died in prison. The police say that he committed suicide, whilst his wife claims that the police murdered him.

This case is not being pursued by the ATS, NIA or IB or even by the Media for that matter. Thus yes, the RDX that was used in the Pune terror attack could have come from the Ahmednagar source.

The formula of terror used by the Abhinav Bharat & Sanatan Sanstha includes the use of a mix of Ammonium Nitrate & RDX as is being revealed now. Interestingly in all such cases, the CCTV cameras too were not functioning. This was certainly the common pattern of the terror attacks in Thane, Vashi, Panvel & Ajmer. Again in the Mumbai 26/11 terror attacks the 16 CCTV cameras were malfunctional.

There is clearly an influential & well protected terror network that is amassing large quantities of detonators, gelatine sticks, Ammonium Nitrate & RDX. The recent story from Madhya Pradesh, of more than 163 trucks carrying explosives having simply vanished is extremely dangerous & poses a grave threat to national security.(http://www.ndtv.com/article/india/madhya-pradesh-103-more-explosive-laden-trucks-missing-47427). The report also mentions "hundreds more", but this does not seem to attract the sustained coverage or investigation by the agencies or by the media.

A conspiracy of silence exists!!

To add to this outlandish story, the CM Mr. Ashok Chavan immediately announced an award of Rs 500,000/- to the ATS for having successfully nabbed the terrorists & thereby bringing an end to the investigations. With the highly notorious record that the Maharashtra ATS & Police have earned for themselves, could not the Mr. Chavan waited for the Court verdict??

More interestingly, this time the Home Minister Mr. Chidambaram seems to have learnt his lessons since the last time & has decided to keep quiet. As one would recall, Mr. Chidambaram went ballistic & had congratulated the ATS on having caught Abdus Samad the “prime suspect & master-mind” of the Pune attack. Chidambaram as we all know, fell flat on his face, as he does most of the time these days. His latest missive on Saffron terror was highly embarrassing.

Thus going by the facts as above, it clearly goes to prove that the investigation is “pre-determined & fixed” to ensure the outcome.

As we have always consistently maintained, there were three major reasons for the Pune terror attack:

1) To cover up the murder of Advocate Shahid Amzi on 11 February 2010, just two days prior to the terror attack on the German Bakery.
2) To sabotage the Indo-Pakistan talks scheduled for the 25th of February '10.
3) To increase the strategic advantage for Israel by linking the Chabad House factor.
(http://awamibharat.blogspot.com/2010/02/press-conference-shahid-azmis-murder.html)

All of the above clearly point to elements of the right-wing RSS, Abhinav Bharat & Sanatan Sanstha to having perpetrated the terror attack. They clearly do have support within the present government of Maharashtra, both within the ruling political elite, bureaucracy, the ATS, State IB & the Police.

Post Nanded & Malegaon, we are fully aware of the fact that the government of Maharashtra at all levels has been trying to shield the true perpetrators. Even though the CM Ashok Chavan is an MLA from Nanded, he has never pushed for the Nanded investigation & has very good relations with the RSS. Even RR Patil (Home Minister, Maharashtra) tried his best to delay the investigations into the Nanded blasts, as was also the case with the Malegaon investigation. If it was not for Hemank Karkare's role, we would have never known the truth. And undoubtedly Hemank Karkare was sacrificed as pawn in this entire sordid affair. (http://www.countercurrents.org/hansa130510.htm).

It is this very government & it’s ATS that is covering up the very murder of Hemank Karkare. They are trying to bury the case of the missing bullet proof jacket, as well as the true nature of the bullets that led to his death. (http://www.tehelka.com/story_main42.asp?filename=Ne130609coverstory.asp) (http://www.twocircles.net/2010jun03/26_11_court_s_observation_karkare_s_death_buried_media.html)

It is the same duo of RR Patil & Rakesh Maria, who stands thoroughly discredited in their role during the 26/11 terror attack, the Fahim Ansari case, where the supposed prime local mastermind of 26/11 was let off by the Court for fabrication of evidence (http://www.india-server.com/news/fahim-ansari-and-sabauddin-ahmed-25659.html). Again recently in the case of the Mulund blasts, Rakesh Maria even failed to file the charge-sheet’s against the accused, leave alone the case even reaching the Courts (http://findarticles.com/p/news-articles/times-of-india-the/mi_8012/is_20100822/mulund-blast-accused-bail-cops/ai_n54896841/).

Such is their dismal & dishonest track record.

Now for the prime suspect & latest mastermind Mirza Baig who is also the chief of the Maharashtra LeT (how many times have we heard that before?? I've run out of count!!). As is always the case with supposed IM operatives, he has a criminal record & that is what has made it very easy to entrap him. In the various cases of entrapment or false terror cases, it is Muslim's with a criminal background, who are then entrapped as terrorists. Mirza Baig clearly fits the pattern. He has been linked to criminal cases in Pune ('07) & Bombay ('08), for supplying weapons to criminal gangs.

He is also sort to be linked to the Aurangabad arms haul case of 2006. Interestingly, "Though Baig knew about the arms haul, he was neither questioned nor arrested in the case," said an ATS officer. Which basically means that the ATS had decided to use Mirza Baig in some other terror case & thus Pune . . .

Though the entire media refers to the Aurangabad Arms Haul Case (2006), not a single writer mentions the fact that even the trial for the same has not yet started after 4 years, leave alone any convictions. Here the ATS has entrapped a number of innocent Muslim youth & that will be proved by the Courts in good time.

It was after this false case that the year 2006 witnessed a series of terror attacks in Bombay, Malegaon, Beed, Jalna, Parbhani & the rest that followed, which are now being exposed & traced to the Abhinav Bharat & Sanatan Sanstha.

The Chidambaram led NIA has been covering & protecting Indresh Kumar (RSS National Executive Committee member), Pravin Togadia (VHP) & Col. Purohit (Abhinav Bharat) for their links to the Samhjauta blast. The NIA conveniently & shamelessly uses HEADLEY to counter the charge-sheet filed by Hemant Karkare. Sadhvi Pragnya walks around free in a hospital. Whilst Muslim youth continue to be tortured & languish in jails for the Ajmer, Malegaon & Hyderabad blasts now being traced to the RSS, Abhinav Bharat & Sanatan Sanstha. And David Headley who was also used by Chidambaram’s NIA to target Ishrat Jehan to safeguard Modi’s killers, is as we all know – a CIA agent. http://host185.billdawson.net/story/44/083/MUMBAI_26_11_TERROR_DAVID_COLEMAN_HEADLEY_IS_A_CIA-FBI_AGENT.html

Within a few days after R. Maria took over, he basically said that the CCTV footage was of extremely poor quality & yet mentioned Riyaz Bhatkal. So he clearly had set up his prey. He now needed to create & fix the evidence as per the political direction that was given to him by P. Chidambaram, Ashok Chavan & RR Patil. He needs to, if he wants the coveted job of Mumbai's next Police Commissioner.


The point is that since the first day after the Pune 13/2 terror attack, the ATS had clearly stated that there was no CCTV footage whatsoever, or even if available, was highly damaged & grainy. That is why both the ATS & the government at times alluded to the possible hand of right-wing Hindutva terror organizations as a distinct possibility. But yet only Muslim youth were detained & interrogated, even though Pune is the capital of the Abhinav Bharat. Thus there was never any clinching CCTV footage. The evidence is a total fabrication.

Again, even though Bilal Sheikh is supposed to have supplied the RDX, he has not been booked for the terror attack, but has been booked under another case. He too has a criminal record in Nasik. Moshin Chawdhary needs to be further investigated, as he has been missing for over 5 years. As for Yaseen or Riyaz, or which ever of the Bhatkal's who are always the fall guys, we wonder if they are even alive. Their parents (who are under constant surveillance) have not been in contact with them for over 10 years & have expressed their fears & doubts in this matter.

According to Mr. Maria, Mirza Baig was on the run. But it is clear that Baig was employed in an internet cafe & regularly met his parents on a monthly basis. Maria also states that there is a large module active across Maharashtra, but yet these cells were not active during 26/11!! And for all these hundreds if not thousands of terror operatives on the loose, he could only entrap the innocent Fahim Ansari.

Also according to ATS Chief Maria, now there is a confluence of SIMI & IM activists. He is trying to create a scary scenario. But the reality is that there is a more devious game at play. (http://ghulammuhammed.blogspot.com/2009/08/fwd-manmohan-singh-conspiracy-theorist.html)

After the Supreme Court appointed Special Tribunal gave the SIMI a clean chit as it could not find evidence against SIMI to sustain the ban, the security apparatus was in a state of deep crisis, as they had built up the entire terror bogey on SIMI cells.(http://www.tehelka.com/story_main40.asp?filename=Ne160808simihere_simithere.asp).The work of the Special Tribunal was stalled. Then a few days ago the Special Tribunal received 5 threatening emails from the IM. This, they said proved the link between SIMI & IM & then extended the ban on SIMI. So where the entire investigation agencies & the Special Tribunal failed, the emails of the IM succeeded!! How very convenient & banal.

We have time & again proved that the Indian Mujahedeen (IM) is a covert operation of the IB & ATS, whereby they entrap Muslim youth, mainly criminals & informers & use them as fodder during encounter killings & to “conclude” their investigations.

As for the utter lack of forensic evidence, do note that the Fire Brigade had sprayed the entire German Bakery Area with water & they say that they never had any forensic evidence as all the clues were washed away. How very convenient!! Mr. Satyapal Singh the then Police Commissioner of Pune, must be held responsible for this wilful criminal act of destruction of the evidence.

Thus now the ATS says that they have caught the perpetrators by using "human intelligence" (another name for khabris or informers & false-witnesses) & on the basis of a "tip-off" by "some people" & lastly the (non-existent) "highly damaged" CCTV footage for cracking the case.

Baig is supposed to have revealed all "under sustained interrogation" - we all know that that means. And for those that do not - it means 3rd degree torture!! But one would have thought that the alleged LeT Chief of Maharashtra would have withstood the torture for more than the 24 hours, during which he was singing like a canary.

Thus the investigation is not even bothering to summon the victims & witnesses who could play a vital role in identifying the terrorists.

As for the evidence that they found at one of Baig’s houses, that included 1200 mg of RDX, soldering iron, 2 mobile sets, SIM cards & fake identities - our ATS is amongst the best at creating & planting false evidence & staging false encounters. There is none better than the Maharashtra ATS & their record is only second to that of Gujarat.

Another point that is common to supposed LeT commanders on the record of the ATS, they always have families that are very poor, survive on their daily earnings & none of these LeT operatives seem to care for their families in terms of providing them the lucre that is showered upon them. In that, our cricketers are far better.

And lastly, since we have last heard, the Pune Bar Association has threatened to boycott any lawyer who will defend the accussed.

Monday, September 6, 2010

दास्तान-ए-हिंदू पत्रकारिता

अयोध्या मसले पर जनमाध्यमों में आ रही सांप्रदायिक खबरों को रोकने के लिए जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसाइटी (जेयूसीएस) और मीडिया स्टडीज सेंटर के अभियान के तहत हम फैजाबाद से निकलने वाले जनमोर्चा के पत्रकार रहे कृष्ण प्रताप सिंह के लेख को प्रसारित कर रहे हैं। यह लेख उन पत्रकार साथियों के लिए है, जो उस दौरान अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मीडिया की भूमिका को नहीं समझ पा रहे हैं या फिर उस घटना के बाद पत्रकारिता की दुनिया में आए हैं।

कृष्ण प्रताप सिंह

यह एक संयोग (कायदे से दुर्योग) ही था कि उधर विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या को रण क्षेत्र में बदलने के लिए दाँत किटकिटा रहा था और इधर मेरे भीतर सोये नन्हें पत्रकार ने आँखें मलनी शुरू की । जिस फैजाबाद जिले में अयोध्या स्थित है,उसके पूर्वांचल के एक अत्यन्त पिछड़े हुए गाँव से बेहद गरीब बाप के दिये नैतिक व सामाजिक मूल्यों की गठरी सिर पर धरकर यह पत्रकार चला,तो उसका सामना विश्व हिन्दू परिषद द्वारा दाऊ दयाल खन्ना के नेतृत्त्व में सीतामढ़ी से निकाली जा रही रथयात्रा से हुआ ‘आगे बढ़ो जोर से बोलो, जन्म भूमि का ताला खोलो’ जैसे नारे लगाती आती यह यात्रा अन्ततः, आम लोगों द्वारा अनसुनी के बीच, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की हत्या से उफना उठे सहानुभूति के समन्दर में डूब गयी थी। और डूबती भी क्यों नहीं, श्रीमती गाँधी ने अपने प्रधानमंत्री रहते इसकी बाबत कोई टिप्पणी तक नहीं की। उन्हें मालूम था कि उनकी टिप्पणी से व्यर्थ ही इस यात्रा का भाव बढ़ जायेगा। संघ परिवार इससे अति की हद तक निराश हुआ।

फिर तो इस परिवार की राजनीतिक फ्रंट भाजपा भी ‘गाँधीवादी समाजवाद’ के घाट पर आत्महत्या करते-करते बची। लेकिन राजीव गाँधी के प्रधानमंत्री काल में इन दोनों ने ‘नया जीवन’ प्राप्त करने के लिए नये स्वांगों की शरण ली,तो असुरक्षा के शिकार प्रधानमंत्री और उनके दून स्कूल के सलाहकार ऐसे आतंकित हो गये कि उनको इन्हें मात देने का सिर्फ एक तरीका दिखा। वह यह कि अपनी ओर से ताले खोलने का इंतजाम करके तथाकथित हिन्दू कार्ड छीनकर इन्हें ‘निशस्त्र’ कर दिया जाये। फिर क्या था, मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने इसके लिए अपनी सेवाएं प्रस्तुत कर दीं और इस बात को सिरे से भुला दिया गया कि यों ताले खुलना विवाद का अन्त नहीं, नये सिरे से उनका प्रारम्भ होगा। फिर तो उनमें से ऐसे-ऐसे जिन्न निकलने शुरू होंगे,जिन्हें किसी भी बोतल में बन्द करना सम्भव नहीं होगा.

विहिप और भाजपा को तो यों भी ताले खुलने से तुष्ट नहीं होना था. इसलिए इन्होंने वही किया जो उन्हें करना चाहिए था. जैसे-जैसे राजीव गाँधी को मिले जनादेश की चमक फीकी पड़ती गयी और वे राजनीतिक चक्रव्यूहों में घिरते गये, ये रामजन्मभूमि पर भव्य मन्दिर के तथाकथित निर्माण के लिए अपनी कवायदें तेज करती गयीं. यहाँ रुककर ‘रामजन्मभूमि’ का अयोध्या-फैजाबाद में प्रचलित अर्थ जान लेना चाहिएः बाबरी नाम से जानी जानेवाली कई सौ साल पुरानी एक मस्जिद, जिसमें (पुलिस में दर्ज रिर्पाट के अनुसार) 22/23 दिसम्बर 1949 की रात फैजाबाद के तत्कालीन जिलाधीश के के. नैयर और हिन्दू सम्प्रदायिकतावादियों की मिलीभगत से जबर्दस्ती मूर्तियाँ स्थापित कर दी गयी थीं और कह दिया गया था कि भगवान राम का प्राकट्य हो गया है. फिर यह तर्क भी दिया जाने लगा था कि ऐसा करना किसी भी दृष्टि से अनुचित नहीं है क्योंकि यह मस्जिद एक वक्त मन्दिर को तोड़कर निर्मित की गयी और गुलामी की प्रतीक थी. बिना इस अर्थ को समझे पत्राकारों के वे विचलन दिखेंगे ही नहीं जो ऐसे तर्कशास्त्रियों की संगति ने उनमें पैदा किये. इस अर्थ की कसौटी पर तो उनमें विचलन ही विचलन दिखायी देते हैं.

किस्सा कोताह, 1986 में ताले खुले और 1989 में राजीव गाँधी ने फिर हिन्दूकार्ड छीनने की कोशिश में ‘वहीं’ यानी गुलामी की प्रतीक उसी मस्जिद की जगह पर मन्दिर निर्माण के लिए शिलान्यास करा दिया. उनकी और मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की समझ यह बनी कि शिलान्यास से हिन्दू फिर खुश होकर कांग्रेस के खेमे में आ जायेंगे. फिर ‘निर्माण’ रोक देने से मुसलमान भी तुष्ट ही रहेंगे और कांग्रेस के दोनों हाथों में लड्डू हो जायेंगे. तब शाहबानो और बोफोर्स मामलों में फसंत के बावजूद चुनाव वैतरणी पार होने में दिक्कत नहीं होगी. मगर हुआ इसका ठीक उलटा. विहिप भाजपा ने शिलान्यास को अपनी बढ़ती हुई ताकत से डरकर सरकार द्वारा मोर्चा छोड़ देने के रूम में देखा और हर्षातिरेक में नये-नये दाँव पेचों की झड़ी लगा दी. फिर तो लोकसभा चुनाव में राजीव गाँधी का अयोध्या आकर प्रचार शुरू करने व रामराज्य लाने का वादा भी कुछ काम नहीं आया. 1989 के आम चुनाव में कांग्रेस फैजाबाद लोकसभा सीट भी नहीं जीत सकी. आगे चलकर विश्वनाथ प्रताप सिंह, मुलायम सिंह यादव और पी.वी. नरसिंहराव/ कल्याण सिंह के राज में 1990-92 में कैसे ‘अयोध्या खून से नहायी’, ‘सरयू का पानी लाल हुआ’ और बाबरी मस्जिद इतिहास में समायी, यह अभी ताजा-ताजा इतिहास है.

हिन्दू कार्ड की छीना झपटी वाले इस इतिहास को वर्तमान के रूप में झेलना और पत्रकारीय जीवन का अब तक का सबसे त्रासद अनुभव था. मोहभंग के कगार तक ले जाने वाला. हालांकि इसके लिए मेरी नासमझी ही ज्यादा जिम्मेदार थी जिसके झाँसे में आकर मैं मान बैठा था कि पत्रकार होना सचमुच वाच डाग आफ पीपुल होना है. सच को सच की तरह समझने, कहने और पेश करने का हिमायती होना, मोह लोभ राग-द्वेष और छल प्रपंच से दूर होना, देश व दुनिया की बेहतरी के लिए बेड रूम से लेकर बाथरूम तक में सचेत रहना और जीवन में नैतिक, व प्रगतिशील मूल्यों का आदती होना भी. मुझे तो यह सोचने मे भी असुविधा होती थी कि कोई पत्रकार लोगों को स्थितियों और घटनाओं की यथातथ्य जानकारी देने के बजाय किसी संकीर्ण साम्प्रदायिक या धार्मिक जमात के हित में उन्हें गढ़ने व उनके उपकरण के रूप में काम करने की हद तक जा सकता है. मुझे तो पत्रकारिता की दुनिया भली ही सिर्फ इसलिए लगती थी कि यहाँ रहकर मैं जीवन के तमाम विद्रूपों का सार्थक प्रतिवाद कर सकता था. पूछ सकता था कि दुनिया इतनी बेदिल है तो क्यों है, लाख कोशिशें करने पर भी सँवरती क्यों नहीं है और कौन लोग हैं जो उसकी टेढ़ी चाल को सीधी नहीं होने दे रहे हैं ?

इसलिए विहिप भाजपा की कवायदों में धार्मिक साम्प्रदायिक, व्यावसायिक और दूसरे न्यस्त स्वार्थों से पीड़ित पत्रकारों को लिप्त होते, उनके हिस्से का आधा-अधूरा और असत्य से भी ज्यादा खतरनाक ‘सच’ बोलते-लिखते पाता तो जैसे खुद से ही (उनसे पूछते का कोई अधिकार ही कहां था मेरे पास) पूछने लगता: भारत जैसे बहुलवादी देश में कुछ लोग धर्म का नाम लेकर युयुत्सु जमावड़े खड़े करने और लोकतंत्र में प्राप्त सहूलियतों का इस्तेमाल उसे ही ढहाने, बदनाम करने में करने लगे हों, न संविधान को बक्श रहे हों न ही उसके मूल्यों को, दुर्भावनाओं को भावनाएं और असहिष्णुता को जीवन मूल्य बनाकर पेश कर रहे हों, तो क्या पत्राकारों को उनके प्रति सारी सीमाएं तोड़कर सहिष्णु होना, उनकी पीठ ठोंकना, समर्थन व प्रोत्साहन करना चाहिए ? क्या ऐसा करना खुद पत्राकारों का दुर्भावना के खेल में शामिल होना नहीं है ?

दुख की बात है कि प्रतिरोध की शानदार परम्पराओं वाली हिन्दी पत्रकारिता के अनेक ‘वारिस अयोध्या में दुर्भावनाओं के खेल में लगातार शामिल रहे हैं ? सो भी बिना किसी अपराधबोध के उनकी ‘मुख्य धारा’ तो शुरुआती दिनों से ही इस आन्दोलन का अपने व्यावसायिक हितों के लिए इस्तेमाल करती और उसके हाथों खुद भी इस्तेमाल होती रही है. 1990-92 में तो इन दोनों की परस्पर निर्भरता इतनी बढ़ गयी थी कि लोग हिन्दी पत्रकारिता हिन्दू पत्रकारिता कहने लगे थे. भय, भ्रम, दहशत, अफवाहों और अविश्वासों के प्रसार में अपने ‘हिन्दू भाइयों’ को कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हिन्दू पत्राकारिता के अलमबरदार चार अखबारों आज, अमर उजाला, दैनिक जागरण और स्वतंत्र भारत की तो भारतीय प्रेस परिषद ने इसके लिए कड़े शब्दों में निन्दा भी की। मगर उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसा नहीं है कि प्रतिरोध के स्वर थे ही नहीं ? मगर वे नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गये थे। एक वाकया याद आता है। 1990 में विश्वनाथ प्रताप मुलायम के राज में दो नवम्बर को अयोध्या खून से नहायी (जैसा कि हिन्दू पत्रकारिता ने लिखा) तो मैं फैजाबाद से ही प्रकाशित दैनिक जनमोर्चा के सम्पादकीय विभाग में कार्यरत था। जिसके चैक, फैजाबाद स्थित कार्यालय में ही संवाद समितियों ने अपने कार्यालय बना रखे थे. एक संवाद समिति ने कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग होते ही मृतकों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर देनी शुरू कर दी,तो दूसरी के मुख्यालय में ‘दौड़ में पिछड़ जाने’ की आशंका व्याप्त हो गयी. वहाँ से उसके संवाददता को फोन पर बुलाकर कैफियत तलब की गयी तो उसने चुटकी लेते हुए कहा ‘देखिए, फायरिंग में जितने कारसेवक मारे गये हैं, उनकी ठीक-ठीक संख्या मैंने लिख दी है. बाकी की को उस संवाद समिति ने कब और कैसे मार डाला, आप को भी पता है. लेकिन कहें तो इसका मैं फिर से पता लगाऊँ. वैसे मृतकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो प्लीज, एक काम कीजिए. बन्दूकें वगैरह भिजवा दीजिए. कुछ और को मारकर मैं यह संख्या प्रतिद्वन्द्वी संवाद समिति से भी आगे कर दूँ. लेकिन कार सेवक पाँच भरें और मैं पन्द्रह लिख दूँ, यह मुझसे नहीं होने वाला’

दूसरी ओर से बिना कोई जवाब दिये फोन काट दिया गया. लेकिन आत्मसंयम का यह बाँध ज्यादा देर तक नहीं टिका. मारे गये कारसेवकों की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर छापने की प्रतिद्वन्द्विता में पत्रकारों व अखबारों ने क्या-क्या गुल खिलाये, इसे आज प्रायः सभी जानते हैं. आम लोगों में परम्परा से विश्वास चला आता था कि अखबारों में आमतौर पर पन्द्रह मौतें हों तो पाँच ही छपती हैं. कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग ने इस भोले विश्वास को भी तोड़कर रख दिया. पत्रकार खुद मौतें पैदा करने में लग गये. सच्ची नहीं तो झूठी ही सही.

लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक ने तो, जो अब खुद को विश्व का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार बताता है, गजब ही कर दिया. दो नवम्बर को अपराह्न उसने अपने पाठकों के लिए जो स्पेशल सल्पिमेन्ट छापा उसमें मृत कारसेवकों की संख्या कई गुनी कर दी और लाउडस्पीकरों से सजे वाहनों में लादकर चिल्ला चिल्लाकर बेचा. मगर सुबह उसका जो संस्करण अयोध्या-फैजाबाद आया उसमें मृतक संख्या घटकर बत्तीस रह गयी थी. जानकार लोग मजाक में पूछते थे कि क्या शेष मृतक रात को जिन्दा हो गये ? बेचारे अखबार के पास यह तर्क भी नहीं था कि अयोध्या बहुत दूर थी और हड़बड़ी में उसे गलत सूचनाओं पर भरोसा कर लेना पड़ा. गोरखपुर से छप रहे एक मसाला व्यवसायी के दैनिक ने भी कुछ कम गजब नहीं ढाया. उपसम्पादकों ने पहले पेज की फिल्म बनवायी तो पहली हेडिंग में 150 कारसेवकों के मारे जाने की खबर थी. सम्पादक जी ने उसमें एक और शून्य बढ़वाकर 1500 करा दिया ताकि सबसे मसालेदार दिखें. वाराणसी के एक दैनिक से इन पंक्तियों के लेखक की बात हुई. पूछा गया सच बताइए, कितने मरे होंगे. मैंने बताया 30 अक्टूबर और दो नवम्बर दोनों दिनों के हड़बोंग में सोलह जानें गयी हैं और यह बहुत दुखदायी है. उधर से कहा गया छोड़िए भी. हम तो छाप रहे हैं सरयू लाल हो गयी खून से हजारों मरे. नहीं मरे तो हमारी बला से! मैं फोन करने वाले को यह समझाने में विफल रहा कि सरकार को ठीक से कटघरे में खड़ी करने के लिए फायरिंग में हुई जनहानि की वस्तुनिष्ठता व सच्ची खबरें ज्यादा जरूरी हैं अफवाहें नहीं.

मारे गये कारसेवकों की वास्तविक संख्या का पता करने का फर्ज तो जैसे पत्रकारों को याद ही नहीं रह गया था. कोई पूछे कितने मरे ? तो वे प्रतिप्रश्न करते थे हिन्दुओं की तरह जानना चाहते हैं कि मुसलमानों की या फिर और... जो लोग ‘हिन्दुओं की तरह’ जानना चाहते थे, उनके लिए पत्राकारों के पास ‘अतिरिक्त जानकारीयाँ भी थीं. ‘पुलिस ही गोलियाँ चलाती तो इतने कारसेवक थोड़े मरते! पुलिस तो अन्दर-अन्दर अपने साथ ही थी. वह तो पुलिस की वर्दी में मुन्नन खाँ के आदमियों ने फायरिंग की और जमकर की. फिर लाशों को ट्रकों में भरकर सरयू में बहा दिया। मुसलमान पुलिस अफसरों व जवानों ने इसमें उनका सहयोग किया.’ मुन्नन खाँ उन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में समाजवादियों के मुलायम गुट के उभरते हुए नेता थे और उनकी बंग छवि के नाते विहिप-भाजपा ने उनमें भी एक ‘मुस्लिम खलनायक’ ढूँढ़ निकाला था और हिन्दू पत्रकार इसमें जी-जान लगाकर सहयोग कर रहे थे. उनको इस सच्चाई से कोई मतलब नहीं था कि अयोध्या में उस दिन किसी मुस्लिम पुलिस अधिकारी की तैनाती ही नहीं थी. फिर वह मुन्नन खाँ के कथित आदमियों को सहयोग क्या करता ? लेकिन कहा जाता है न कि झूठ के पाँव नहीं होते,लेकिन पंख होते हैं. इसीलिए तो कारसेवा समिति के प्रवक्ता वामदेव कह रहे थे कि दो नवम्बर की फायरिंग में उनके बारह कारसेवक मारे गये है और अखबार... कैसा विडम्बना थी कि आन्दोलन का नेतृत्व करनेवाली संस्था अपनी जनहानि को ‘कम करके’ बता रही थी. अखबारों की ‘सच्चाई’ पर भरोसा करने पर यही निष्कर्ष तो निकलेगा. कोई चाहे तो यह निष्कर्ष भी निकाल ही सकता है कि ‘हिन्दू’ मानसिकता वाले जिस पुलिस प्रशासन ने प्रदेश सरकार द्वारा आरोपित यातायात प्रतिबन्धों को धता बताकर लाखों कारसेवकों को 30 अक्टूबर को शौर्य प्रदर्शन के लिए अयोध्या में ‘प्रगट’ हो जाने दिया था, उसी ने मौका मिलते ही उन्हें बेरहमी से भून डाला. पुलिस है न, उसने भून देने के लिए ही उन्हें वहाँ इकट्ठा होने दिया था. लेकिन तब भारत तिब्बत सीमा पुलिस का ‘वह’ अधिकारी सिर्फ इतनी-बात के लिए अखबारों के स्थानीय कार्यालयों का चक्कर क्यों काट रहा था,कि कहीं दो लाइन छप जाए कि उसकी कम्पनी गोली चलाने वालों में शामिल नहीं थी, जिससे वह ‘लांछित’ होने से बच सके. पता नहीं वह बचा या नहीं लेकिन ‘जो भी सच बोलेंगे मारे जायेंगे’ की इस स्थिति की सबसे ज्यादा कीमत एकमात्र दैनिक जनमोर्चा ने ही चुकायी. उसने मारे गये कारसवकों की वास्तविक संख्या छाप दी. तो उग्र कारसेवक इतने नाराज हुए कि सम्पादक और कार्यालय को निशाना बनाने के फेर में रहने लगे. इससे और तो और कई ‘हिन्दू’ पत्रकार भी खुश थे. वे कहते थे, ‘ये साले (जनमोर्चा वाले) पिट जाएं तो ठीक ही है. हम सबको झूठा सिद्ध करने में लगे हैं. मुश्किल है कि ये सब भी ससुरे हिन्दू ही हैं. वरना...और सारे प्रतिबन्धों को धता बताकर, यथास्थिति बनाये रखने के अदालती आदेश के विरुद्ध, कारसेवा करने लाखों कारसेवक उस दिन अचानक अयोध्या की धरती फोड़कर निकल आए तो इस ‘चमत्कार’ में भी हिन्दू पत्रकारों का कुछ कम चमत्कार नहीं था. पत्रकार के तौर पर मिले व्यक्तिगत और वाहन पासों को मनमाने तौर पर दुरुपयोग के लिए इन्होंने कारसेवकों को सौंप दिया. कड़ी चैकसी के बीच जब अशोक सिंघल का अयोध्या पहुँचना एक तरह से असम्भव हो गया तो दैनिक ‘स्वतंत्रा भारत’ (लखनऊ) के सम्पादक राजनाथ सिंह उन्हें ‘प्रेस’ लिखी अपनी कार में छिपाकर ले आये. उन दिनों पत्रकारों में ‘कारसेवक पत्रकारों’ की एक नयी श्रेणी ‘विकसित’ हो गयी थी जो कारसवेक पहले थी और पत्राकार बाद में. ‘जनसत्ता’ के सलाहकार सम्पादक प्रभाष जोशी तो बहुत दिनों तक अपने लखनऊ संवाददाता के लिए ‘जनसत्ता’ के ही अपने ‘कागदकारे’ में ‘कारसेवक पत्रकार’ शब्द इस्तेमाल करते और इसकी पुष्टि करते रहे. जैसे कारसेवक पत्राकार थे वैसे ही कारसेवक अफसर व कर्मचारी भी और ‘राम विरोधी’ पत्रकारों व नेताओं से निपटने को लेकर इनमें अभूत पूर्व तालमेल था. बहुत कम लोगों को मालूम है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद में मूर्तियाँ रखी जाने की तिथि पर जो ‘प्राकट्योत्सव’ होता है, उसकी बुनियाद भी स्थानीय दैनिक ‘नये लोग’ के दो सम्पादकों राधेश्याम शुक्ल और दिनेश माहेश्वरी ने रखी थी. राधेश्याम शुक्ल अब हैदराबाद से प्रकाशित ‘स्वतंत्र वार्ता’ दैनिक के सम्पादक हैं. ज्ञातव्य है कि मन्दिर निर्माण के आन्दोलन की बुनियाद मोटे तौर पर यह हिन्दू पत्रकारों द्वारा प्रायोजित प्राकट्योत्सव ही बना था.

लेकिन यह समझना नादानी के सिवाय कुछ नहीं होगा कि कारसेवक पत्रकारों की जमात अचानक 90-92 में कहीं से आकर ठसक के साथ बैठ गयी और अपना ‘दायित्व’ निभाने लगी थी. कहते हैं कि 1977 में लालकृष्ण आडवाणी सूचना और प्रसारण मंत्री बने तो उन्होंने अपने दैनिक कृपापात्रों को विभिन्न अखबारों में उपकृत करा दिया था, ताकि वक्त जरूरत वे काम आ सकें. बाबरी मस्जिद के पक्षकारों को तो हमेशा ही शिकायत रही है कि विहिप से दोस्ताना रवैया रखने वाले हिन्दी मीडिया ने भी उनको इन्साफ मिलने की राह रोक रखी है. वे कहते हैं: (1) इस मामले में हिन्दी मीडिया ने पीड़ित पक्ष से सहानुभूति की अपनी परम्परा 22/23 दिंसम्बर 1949 से ही छोड़ रखी है जब मस्जिद में जबरन मूर्तियाँ रखी गयीं. पीड़ित हम हैं और यह मीडिया पीड़कों के साथ है. (2) 1984 में विहिप ने सरकार पर मस्जिद के ताले खोलने का दबाव बढ़ाने के लिए रथयात्रा शुरू की तो इस मीडिया ने उसे किसी जनाधिकार के लिए ‘जेनुइन’ यात्रा जैसा दर्जा दिया. हर चंन्द कोशिश की कि लोगों में यह बात न जाए कि यह एक द्विपक्षी मामले को जो अदालत में विचारधीन है, और गैर वाजिब तरीके से प्रभावित करने की कोशिश है. (3) एक फरवरी 1986 को ताले खोले गये तो भी इस मीडिया ने यह कहकर भ्रम फैलाया कि राम जन्मभूमि में लगे ताले खोल दिये गये. ताले तो विवादित मस्जिद में लगाये गये थे. जिसको मीडिया बाद में शरारत ‘विवादित रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद’ कहने लगा और अब सीधे ‘जन्मभूमि’ ही कहता है. (4) ताले खोलने के पीछे की साजिश कभी भी इस मीडिया की दिलचस्पी का विषय नहीं रही. ताले दूसरे पक्ष को सुने बिना हाईकोर्ट के आदेश की अवज्ञा करके खोले गये, मगर यह तथ्य मीडिया ने या तो बताया नहीं या अनुकूलित करके बताया. (5) भूमि के एक टुकड़े पर स्वामित्व के एक छोटे से मामले को विहिप ने धार्मिक आस्था के टकराव का मामला बनाना शुरू किया तो भी इस मीडिया ने तनिक भी चिन्तित होने की जरूरत नहीं समझी. (6) 1989 में विवादित भूमि पर राममन्दिर के शिलान्यास और 1990 में कारसेवा का आन्दोलन विहिप भाजपा से ज्यादा इस मीडिया ने ही चलाया. इससे पहले विहिप की ‘जनशक्ति’ का हाल यह था कि लोग उसके आयोजनों को कान ही नहीं देते थे और उसे अयोध्या में लगनेवाले मेलों की भीड़ का इस्तेमाल करना पड़ता था. (7) 1990 में इस मीडिया ने लोगों में खूब गुस्सा भड़काया कि मुलायम सिंह यादव की सरकार ने अयोध्या के परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा के मेलों पर रोक लगा दी. मगर विहिप यों बरी कर दिया कि पूछा तक नहीं कि क्यों उसने अपने संविधान व कानून विरोधी दुस्साहस के लिए इन मेलों का वक्त ही बारम्बार चुना? (8) मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के इस बयान का भी मीडिया ने जानबूझकर लोगों को भड़काने के लिए अनर्थकारी प्रचार किया कि वे अदालती आदेश की अवज्ञा करके ‘बाबरी मस्जिद में परिन्दे को पर भी नहीं मारने देंगे.’ जब 30 अक्टूबर 90 को कारसेवक मस्जिद के गुम्बदों पर चढ़कर भगवा झंडा फहराने में सफल हो गये तो एक कार सेवक सम्पादक, (राजनाथ सिंह, स्वतंत्र भारत) आह्लादित होकर बोले ‘परिन्दा पर मार गया. परिन्दा पर मार गया.’ (9) कई अखबारों ने जानबूझकर नवम्बर की फायरिंग में मृतकों की संख्या बढ़ाकर छापने में एक दूजे से प्रतिद्वन्द्विता बरती. बाद में गलत सिद्ध हुए तो मृतकों के फर्जी नाम पते भी छाप डाले. ऐसे लोगों को भी फायरिंग में मरा हुआ बता दिया जो कभी अयोध्या गये नहीं और अभी भी जिन्दा हैं. इनके लिए विहिप की प्रेस विज्ञप्तियाँ ही खबरें होती हैं जिसके बदले में ये भाजपा द्वारा उपकृत होने की आशा रखते हैं. ऐसे कोई उपकृत चेहरे राज्यसभा में भी दिखते हैं. (10) 1992 में जब कल्याण सिंह सरकार ने विहिप और कारसेवकों को पूरी तरह अभय कर दिया कि उनके खिलाफ गोली नहीं चलायी जायेगी तो उन्होंने सिर्फ बाबरी मस्जिद का ही ध्वंस नहीं किया. उन्होंने 23 अविवादित मस्जिदों को नुकसान पहुँचाया, कब्रें तोड़ीं और मुस्लमानों के 267 घर व दुकानें जला दीं. इतना ही नहीं, उन्होंने सत्रह लोगों की जानें भी ले लीं. कजियाना मुहल्ले में एक बीमार मुस्लिम स्त्री को उन्होंने उसकी रजाई समेत बाँधकर जला दिया और उसके उस विश्वास की भी रक्षा नहीं की,जो उसने उनमें जताया था. जब अन्य मुस्लमान अयोध्या से भाग रहे थे,तो उसने जाने से मना कर दिया और कहा था कि भला वे मुझको मारने क्यों आयेंगे. तब कहर ऐसा बरपा हुआ था कि कोई छः हजार मुस्लमानों में से साढ़े चार हजार अयोध्या छोड़कर भाग गये थे. अपवादों को छोड़कर किसी भी हिन्दी अखबार को कारसेवकों के ये कुकृत्य नहीं दिखे . इनके लिए आज तक किसी को भी कोई सजा नहीं मिली क्योंकि सरकार ने मुकदमा चलाने की ही जरूरत नहीं समझी. आज की तारीख में कोई हिन्दी पत्राकार या अखबार इसे अपनी चिन्ताओं में शामिल नहीं करता. (11) हिन्दी मीडिया इस मामले में मुस्लिमों को खलनायक बनाने का एक भी मौका नहीं चूकता और इस तथ्य को कभी रेखांकित नहीं करता कि इस विवाद के शुरू होने से लेकर अब तक मुस्लिम पक्ष की ओ से गैर कानूनी उपचार की एक भी कोशिश नहीं की गयी है.

कई लोगों को उम्मीद थी कि छः दिसम्बर 1992 को कारसेवकों के हाथों अपने कैमरे और हाथ पैर तुड़वा लेने के बाद ये पत्रकार खुद को थोड़ा बहुत अपराधी महसूस करेंगे और आगे की रिपोर्टिंग में थोड़ा वस्तुनिष्ठ रवैया अपनायेंगे. मगर अटल बिहारी वाजपेयी के राज में मार्च, 2002 में हुए विहिप के शिलादान कार्यक्रम की रिपोर्टिंग ने इस उम्मीद को भी तोड़ दिया. विहिप भले ही इस कार्यक्रम में 90-92 जैसी स्थितियाँ नहीं दोहरा सकी मगर मीडिया में 90-92 जैसी स्थिति पैदा ही हो गयी गयी. प्रामाणिक खबरें देने के बजाय यह मीडिया फिर विहिप का काम आसान बनाने वाली कहानियाँ गढ़ने और प्रचारित प्रसारित करने में एक दूजे से आगे बढ़ने के प्रयत्नों में लग गया. पत्रकारीय मानदंडों को पहले जैसा ही रोंदते हुए. इस बार कारसेवक ‘रामसेवकों’ में बदल गये थे. वे आने लगे तो रेलों में डिब्बों पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर यात्रियों को साम्प्रदायिक आधार पर तंग करने उनसे जबरिया जय श्रीराम के नारे लगवाने और लगाने की स्थिति में मारपीटकर ट्रेन से नीचे फेंक देने जैसी घटनाएं (जिनमें मौते भी हुईं) रुटीन हो गयीं. उन्होंने जगह-जगह महिलाओं से बदलसलूकी भी की. लेकिन आम यात्रियों के तौर पर ये घटनाएं खबरों का हिस्सा नहीं बनीं. जिस साबरमती ट्रेन के दो कोच गोधरा में जल गये और उनमें सवार रामसेवकों की जानें गयी. वह फैजाबाद जिले के रुदौली रेलवे स्टेशन से ही रामसेवकों की उद्दन्डता और उत्पात की गवाह बनी थी. लेकिन गोधरा को ‘मुस्लिम प्रतिक्रिया’ बता देने में पल भर भी न लगाने वाले मीडिया न उनके उत्पातों पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से परहेज रखा. दैनिक जनमोर्चा को छोड़ कहीं भी इनकी खबरें नहीं छपीं. इससे गुजरात में हिन्दू प्रतिक्रिया’ के सरदारों को कितनी सुविधा हुई, कौन नहीं जानता? वे न्यूटन तक को बीच में ले आए और खूँरेजी का औचित्य सिद्ध करने लगे.

सरकार ने रेलें बसें रोककर और जाँच पड़ताल का शिंकजा कसकर रामसेवकों के आने की गति धीमी कर दी तो भी अखबार और चैनल भी अब तो चैनल भी मैदान में थे, ‘टकराव बढ़ने के आसार और ‘रामसेवकों का आना जारी’ जैसे शीर्षक ही देते रहे. विडम्बना यह कि वे सूने रामसेवक या कारसेवकपुरम की तस्वीरें छापते थे, वहाँ खौफनाक सन्नाटे की बात करते थे लेकिन उन हजारों कारसेवकों का उनके पास एक भी चित्र नहीं होता था जिनका आना वे जोर-शोर से बता रहे थे. यह बेईमानी’ इसलिए थी ताकि कम से कम इतनी भी भीड़ तो जुट ही जाए कि विहिप अपनी ‘जनशक्ति’ जता सके. एक दैनिक ने तो लिखा भी ‘विहिप की जनशक्ति को लेकर किसी भुलावे में नहीं रहना चाहिए.’

दूसरी ओर अयोध्या, फैजाबाद के नागरिक क्रफ्यू से भी बुरी हालात में विहिप के रामसेवकों और सरकारी सेवकों के पाटों के बीच पिस रहे थे, मगर उनके लिए मीडिया के पास समय नहीं था. कुछ पत्रकार नागरिकों की प्रतिबन्धों से आजादी के पक्ष में थे भी तो इस चालाकी में कि इसकी आड़ में रामसेवककों की घुसपैठ हो सके. हैरत की बात थी कि 2002 में भी पत्रकार विहिप को हिन्दुओं के ‘विधिमान्य’ वास्तविक प्रतिनिधि के रूप में ही प्रचारित कर रहे थे. उन्हें यह बताना गवारा नहीं था कि विहिप का समझौते कर लेने और मुकरकर समस्याएं खड़ी करने का इतिहास रहा है. कई पत्रकार विहिप के जटाजूटधारियों और साधुवेशियों को अनिवार्य रूप से सन्त बनाये हुए थे. लेकिन इन सन्तों की इस असलियत से उन्हें कोई मतलब नहीं था कि उनमें से कई बेपेंदी के लोटे हैं. उनकी बातें गाड़ी के पहिये की तरह चलती रहती हैं और आज कहकर कल मुकर जाने और कुछ और कहने लग जाने में वे अपना सानी नहीं रखते. ‘शिला दानी’ रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामचन्द दास पर महंत ने एलान किया हुआ था कि पन्द्रह मार्च को वे लाठी गोली की परवाह न करते हुए विहिप की कार्यशाला से तराशे गये पत्थर लेकर अधिग्रहीत परिसर जायेंगे. बाद में उन्होंने कह दिया कि वे वहाँ जायेंगे ही नहीं. एक बार एक पत्राकार ने उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने रुष्ट होकर जान देने की घोषणा क्यों की. उनका जवाब था ऐसा न करता तो क्या तुम लोग मुझे घेरकर बैठते? किसी भी पत्राकार ने उनकी इस ‘प्रचार प्रियता’ का नोटिस नहीं लिया. विहिप के नेता इस पल अदालत का फैसला मानते थे और उस पल मानने से इनकार कर देते थे मगर कहीं भी पत्राकार इसके प्रति आलोचनात्मक नहीं थे.

2002 में विश्व हिन्दू परिषद के तमाशों से आजिज अयोध्यावासियों में गुस्सा भड़का हुआ था और वे उसे छिपा भी नहीं रहे थे,पर मीडिया ने इसे भरपूर छिपाया. नागरिकों के स्वतःस्फूर्त और अराजनीतिक शांतिमार्च की खबर देने के लिए भी उसके पास शब्द नहीं थे. उसने फिर खुद को विहिप के साथ नत्थी कर लिया था हालांकि विहिप अपने शुभचिन्तक मीडिया के प्रति अभी भी सहिष्णु नहीं थी. एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता को तो विहिपवालों ने पीटा भी. फिर भी साम्प्रदायिक कारणों से विहिप के साथ नत्थी पत्राकार ऐसी खबरें गढ़ते रहे जिनसे अपने अयोध्या में बने रहने का औचित्य सिद्ध कर सकें. ऐसा ही उन्होंने 1990-92 में भी किया था.

इस सिलसिले में उनकी भाषा पर गौर किये बिना बात अधूरी रहेगी. विश्वहिन्दू परिषद देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेशों की अवज्ञा और ‘हर हाल में मनमानी’ पर अड़ी हुई थी तो इसे उसका ‘अडिग रहना’ कहकर ग्लैमराइज किया जाता था. जैसे उसकी जिद किसी प्रशंसनीय उद्देश्य से जुड़ी हुई हो और उसके पूरी हो जाने से इस देश के लोगों में कम से कम हिन्दुओं की तमाम चिन्ताओं का एकमुश्त समाधान हो जाने वाला हो. विहिप अपनी बात से मुकर जाती तो मीडिया इसे उसका रणनीति बदलना कहता और विहिप के विरोधी यानी (रामविरोधी) अपनी बात की दोहराते तो कहा जाता वे अपनी हठधर्मी पर कायम हैं. मुलायम सिंह यादव के पिछले मुख्यमंत्रित्व काल में जब विहिप ने उनसे ‘मिलकर’ अयोध्या कूच का नारा दिया तो भी मीडिया अपने पुराने रंग में ही दिखा. अभी हाल में अलकायदा की ओर से अयोध्या के सन्तों को धमकी भरे पत्रों के कथित मामले को साम्प्रदायिक रंग देने में जुटे हिन्दू पत्राकारों को तब साँप सूँघ गया जब पता चला कि पत्र तो महन्त नृत्य गोपाल दास के एक नाराज शिष्य का खेल था.

यह ‘परम्परा’ अभी भी अटूट है. इसीलिए कहा जाता है कि अयोध्या फैजाबाद में विहिप को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार उसकी समर्थक है अथवा विरोधी क्योंकि प्रशासन और पत्राकार प्रायः उसी के हाथ में खेलते रहते हैं. प्रतिगामिता की हद यह कि ऐसे में वे तनिक भी तार्किक नहीं होते. विहिप द्वारा प्रायोजित फासीवाद भी, कहीं आया हो या नहीं, और चाहे ‘फैसला कुछ भी हो मन्दिर तो वहीं बनना चाहिए’ कहने वालों पर भी कम व्यापा हो, इन पत्राकारों पर तो इस तरह नशा बनकर छाया है कि उतर ही नहीं रहा. उतर जाता तो वे समझ जाते कि साम्प्रदायिकता तो किसी भी समाज में व्याप्त सामाजिक-आर्थिक तनावों का बाई प्रोडक्ट होती है और उसका कोई भविष्य नहीं होता. तब वे खुद (साम्प्रदायिक) हिन्दू होने के लिए प्रगतिशीलता और प्रतिरोध की गौरवशाली विरासत की धनी हिन्दी पत्राकारिता को शर्मसार करने पर न उतरे रहते. मरने वाले का धर्म पूछकर खुश या नाखुश नहीं होते. तब झूठ और फरेब मिलकर भी किसी अखबार में यह ‘खबर’ नहीं छपवा पाते कि 90 में कारसेवकों के ‘दमन’ करनेवाले एक पुलिस अधिकारी की ईश्वर के कोप से आँख ही बह गयी. तब दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला राम मन्दिर निर्माण का घोटाला इतना अचर्चित नहीं रहता. कोई न कोई शिलापूजन के दौरान देश-विदेश से प्राप्त हुई रत्नजटिता शिलाओं का अता-पता भी पूछता ही. मगर आज तो कोई उस ‘हुतात्माकोष’ के बारे में भी कोई सवाल नहीं उठया जाता,जिसे विहिप ने फायरिंग में मारे गये कारसेवकों के परिजनों की मदद के लिए बनाया था. और जिसमें आयी धनराशि का ब्यौरा आज तक किसी को ज्ञात नहीं है. उससे किस कारसेवक के किस परिजन को कितनी मदद दी गयी. यह भी कोई नहीं जानता.

निष्कर्ष साफ है: हिन्दी पत्रकारिता इस तरह हिन्दू पत्रकारिता में ढलकर हिन्दी की लाज तो गँवायेगी ही गँवायेगी हिन्दुत्व की लाज भी नहीं बचा पायेगी. झुनझुना बनकर रह जायेगी, बस और लोग उस पर एतबार करना छोड़ देंगे. तब ‘हिन्दुत्व’ के अलमबरदारों के लिए भी ‘हिन्दू पत्रकारों’ का कोई इस्तेमाल नहीं रह जायेगा.



Thursday, September 2, 2010

think....

We are Indians, firstly and lastly.

B.R. AMBEDKAR

WHO IS BEHIND THE TERRORISTS? ….. ONE GUESS!

WHO IS BEHIND THE TERRORISTS? ….. ONE GUESS!

http://desertpeace.wordpress.com/2010/06/24/the-proof-is-in-the-pudding-the-zionists-want-more-suicide-bombers/June 24, 2010 at 20:10 (Corrupt Politics, Cover Up,
Israel
, Terrorism)

WHAT IF ISRAEL IS BEHIND THE TERRORISTS?


By Michael RiveroJust for a moment, I want you to consider the possibility that maybe 99% of the terrorists in the world are manufactured fakes, a bloody theater to serve the interests not of fringe groups, but of entire nation-states? Now before you laugh and head off to get a coffee, just stop and think for a moment. Would any real group of oppressed people needing the support of world opinion to affect change intentionally set out to commit such an horrific atrocity that it destroys that very support?Let us say that Nation A is being cruelly oppressed by Nation B. Nation A has succeeded in winning world sympathy and support for the harsh and cruel treatment they suffer at the hand of Nation B. Then all of a sudden, there is a “terror” attack, and it look like Nation A has struck out at Nation B, killing a lot of innocent people. World sympathy for Nation A vanishes in an instant and shifts over to Nation B, the perceived victim.
Why would Nation A do such a stupid thing?The truth is, nation A would not do such a thing. The benefit of the terror attack points to the real culprit, which is Nation B engaging in what is called a “False Flag: attack; committing an act of atrocity in order to blame it on the enemy. Examples of false-flag attacks would include the bombing of the King David Hotel in 1946, carried out by members of Irgun dressed as Arabs, the Lavon Affair in 1954, carried out by Israeli agents but blamed on Egypt, and the attack on the USS Liberty in 1967, which had it succeeded, was also to be blamed on Egypt.
Nation A is, of course, Palestine, and Nation B is Israel, and it began to be obvious that there was a pattern in the so-called “terrorist” attacks which always seemed to occur just when public opinion was starting to favor the Palestinians, just in time to thwart the Palestinians’ desire for a nation of their own, always just in time to swing world opinion back to Israel’s continuing theft of Palestinian lands.

So who are the terrorists really working for?

Israeli Mossad Role in Turkey Coup Plot Revealed
Israel funded “terrorist” groups through BCCI
AMIA was Mossad False-flag Operation Mossad Agent killing Oz Tourists to steal their identity to use in fake Al-Qaeda operations ‘Mossad capable of US attack’: US Army officials Iran hangs “terrorist” linked to Mossad Montreal Averts Israeli Mossad Terrorist Attack
Israeli Mossad = al Qaeda?
Judiciary starts work on case of Mossad-linked terror group Assassins caught on video reveals possible Mossad-Fatah link Mossad funded Abu Nidal through BCCI Mumbai: The Mossad Angle Hamas Was Founded by Mossad
Israeli officer sells weapons to terrorists in Iraq MOSSAD FALSE FLAG TERRORIST ATTACKS Revealing information on Mossad terrorist acts worries Europeans Mossad and Moving Companies: Masterminds of Global Terrorism? Group that took credit for “Bandini Bomber” linked to Mossad. MARRIOTT BOMB:Mossad pulls off another false-flag operation
Mossad Exposed in Phony`Palestinian Al-Qaeda’ Caper Mossad orchestrated Christmas Day bomb plot British Broadsheet Links Mossad to 9/11 How Mossad Deceived the U.S. Military on 9/11
A Look at the Mossad’s Assassination Squads
Army Captures ‘Terrorist Ring’ Working for Mossad Lebanon’s Army captures Israeli Mossad ‘Terrorist Ring’ A bumbling Mossad hand suspected in Dubai assassination Mossad stealing passports in Australia and NZ Mossad supporting “Radical Muslim” groups.
Mossad-Linked Cell Arrested in South Lebanon
Mossad links to 1986 Berlin disco bombing HUNDREDS OF MOSSAD AGENTS CAUGHT RUNNING WILD IN AMERICA! Mossad-backed terror network in Lebanon Mossad was found to be propping up ‘Islamic terrorist’ groups in mid-east. Mossad implicated in a coup plot in Turkey, a NATO country
Mumbai Terror Attacks: The Mossad Angle
Mossad linked to “Jundollah” attacks, and kidnapping of Iranian border guards Mossad behind Hindu terror group Israeli Mossad Links To World Trade Center Attack Abu Nidal – Mossad terrorist ‘Terror’ group in Iran linked to Mossad, CIA
Attack On US Embassy In Yemen Linked To Mossad
Mossad Black Ops and False Flags Mossad linked to “Crotch Bomber” Mossad linked to 9/11 attacks: Report 9-11 Mossad Agents Admit Mission: “Our Purpose Was To Document The Event”
Only people actually arrested on 9-11 were Israelis
Mossad Link Found to One of Key 9-11 Hijackers Bush Administration Ignores Mossad-Al Qaeda Terrorist Link Al Qaeda are really Mossad
Mossad linked to Ergenekon plot

Hezbollah infiltrated by Mossad, does Israel’s bidding. Attacks when Israel needs excuse to invade LebanonIs Hizbullah a Mossad front? Israel tricked the US into attacking Libya When Israel attacked the USS Liberty they tried to frame Egypt for it. The Lavon Affair: Israel has a history of faking terror attacks.
Israel creates and aids terror groups.
If HAMAS is so bad why did Israel create it? To demonize Palestinians? Israel stages all these “terror” attacks to trick America into hating Israel’s enemies.

Written For What Really Happened