Thursday, September 22, 2011
देश से गरीबो को मिटाने की साजिश है........
हमारे देश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में, हलफनामा (Affidavit ) दायर कर के, ये कहा है, की इस देश में जो इंसान प्रतिदिन ३२/- (शहरी भाग ) और २६/- (ग्रामीण भाग ) में कमाता है वो गरीब नहीं है . सरकार की ये बात सुन के मेरा खून ख़ोल उठता है ,मुझे लगता है की ये सिर्फ गरीबो का उड़ाया गया गन्दा मजाक ही नहीं बल्कि , देश से गरीबो को मिटाने की साजिश है, ये बात साफ़ है की हम जैसे आम लोगो ने अगर हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष नहीं किया तोह ये लोग हमे अपना गुलाम बनाकर रख देंगे, ज़रुरत है बिना डरे, निर्भयता से ,एक ताकतवर अहिंसक आन्दोलन खड़ा हो, जिसमे समाज के सभी हिस्सों को सिम्मिलित किया जाये, और हम सब लोग एक साथ मिलकर हिम्मत से अपने हक की लड़ाई लडे..........जय हिंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment